आज हम चर्चा करेंगे 10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर के लव राशिफल के बारे में। यह तीनों दिन आपके लिए कैसे रहेंगे आइए जानते हैं। हमारा लव राशिफल चन्द्र राशि यानी मून साइन के अनुसार होता है। उसी के अनुसार इस लव राशिफल को पड़े । अगर आपको चन्द्र राशि यानि मून साइन पता नहीं है तो आप इसे नाम राशि के अनुसार भी देख व सुन सकते हैं। दोस्तों इन तीनों दिन चन्द्रमा सिंह राशि के रहेंगे। और ये चंद्रमाँ आपके दिन कैशी निर्मित करेंगे आइये जानते है।
Aaj Ka Love Rashifal, १० से १२ अक्टूबर तक
मेष राशि का लव राशिफल ।
अगर आप सिंगल हैं तो आप देखेंगे कि बहुत ज्यादा लोग आपसे अट्रैक्ट हो रहे हैं और आप अगर किसी से एकतरफा प्यार करते हैं तो निश्चित ही वह आपके प्यार को एक्सेप्ट करने वाला है। लवलाइफ की स्थिति बहुत शानदार रहेगी। लव लाइफ में पार्टनर से आपको बहुत ज्यादा प्यार मिलने वाला है। सबसे खूबसूरत स्थितियां उन लोगों के लिए रहने वाली हैं जो पार्टनर के साथ में किसी प्रकार से मतभेद या झगड़े, वाद विवाद में चल रहे थे। उनमें काफी चीजें अच्छी होने वाली हैं। अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने ऊपर थोड़ा सा संयम रखना होगा।
आप अपने पार्टनर को इरिटेट होते हुए भी देख सकते हैं। नो कॉन्टेक्ट सिचुएशन में स्थितियां बहुत ज्यादा आपके लिए बेहतर हो सकती हैं और खास करके ११ अक्टूबर के दिन आपके पार्टनर आपकी लाइफ में वापस आ सकते हैं। मैरिड लाइफ में आप देखेंगे कि पति पत्नी में दोनों में सामंजस्य बन रहा है। आपका पार्टनर आपको बहुत समझने की कोशिश कर रहा, आपके बहुत केयर कर रहा है। स्थितियां हर प्रकार से उत्तम रहने वाली हैं। लेकिन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में १० अक्टूबर को बहुत ज्यादा दिन बुरा रहेगा। बात बात पर झगड़े होंगे। अचानक से झगड़े होने लगेंगे। यहां तक कि ११ तारीख भी बहुत खराब रहेगी। लेकिन १२ तारीख को आपको पार्टनर बहुत ज्यादा प्यार दिखाएगा। यानी कि ११ की शाम से चीजें ठीक होने लगेंगी और १२ के दिन में आपके पार्टनर से आपकी मुलाकात हो सकती है। यह स्थिति है।
वृषभ राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो आज का दिन आपके लिए सामान्य है। यह तीनों दिन आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं हैं। अगर किसी को प्रपोज कर रहे हैं, या प्रपोज करना चाहते हैं तो आपको रुक जाना चाहिए। लवलाइफ में पार्टनर आपके लिए बहुत ज्यादा इमोशनल दिखाई देगा और आप अपने पार्टनर पर ध्यान न दे करके अपनी फैमिली से डरेंगे। नो कांटेक्ट सिचुएशन में स्थिति बहुत ज्यादा ही आपके लिए खराब रहने वाली है। आपके पार्टनर आप पर थोड़ा भी तरस नहीं खाएंगे। मैरिड लाइफ में आप देखेंगे कि बहुत ज्यादा कलेश की स्थिति बन रही है। हर दिन आपके लिए एक नया कलेश लेकर आएगा और इतना विवाद बढ़ जाएगा कि आपको मन करेगा कि बस इस रिश्ते को कैसे खत्म कर दिया जाए। क्योंकि यहां पर अपमान और बदनामी है और यहां पर तमाम तरह की तकलीफ है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में आप देखेंगे कि आपके पार्टनर आपको गिफ्ट दे रहे हैं, आपको लालच दे रहे हैं। इसलिए प्रयास करके उनके किसी भी लालच में ना आएं और जो दिमाग कहे, जो दिल कहे, जो सही लगे वही करें। यह स्थिति है।
मिथुन राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो आपके लिए आज का दिन खास बनने वाला है। लेकिन विशेष रूप से १२ अक्टूबर आपके लिए बहुत अद्भुत रहने वाला है। इस दिन आपकी लाइफ में कोई बहुत अच्छा व्यक्ति आ सकता है। बाकी के दिनों में आपकी किसी से बहुत अच्छी दोस्ती हो सकती है और अगर किसी से दोस्ती है तो, १२ अक्टूबर को आपको वह व्यक्ति प्रपोज कर सकता है। लव लाइफ में गलतफहमियां होसकती है । लेकिन वह ११ अक्टूबर को पूरी तरह से समाप्त होंगी। थर्ड पार्टी की प्रॉब्लम या आपके पार्टनर के एक्स के साथ में जो संबंध था, और जो संबंध आपके खराब हो गए थे, उनमें सुधार देखने को मिलेगा। कांटेक्ट सिचुएशन में स्थिति बेहतर होगी और फिर से पैचअप होने की संभावना है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में आपके लिए बहुत ज्यादा दिनअच्छा है। पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार मिलने वाला है। यह स्थिति है।
कर्क राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो आज के दिन कोई मैरिज प्रपोजल आपको दे सकता है या घर पर शादी के लिए रिश्ता आ सकता है। अगर घर से आपका कोई व्यक्ति, आपके घर परिवार वाले कहीं रिश्ता देखने जा रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छी खबर ला सकता है। दोनों दिन खास करके ११ और १२ अक्टूबर को बहुत ज्यादा अच्छे योग बन रहे हैं। लव लाइफ में भी पार्टनर की फैमिली से बात करना चाहते है, मिलना चाहते है, आपके पैरेंट्स आपकी गर्लफ्रेंड को देखना चाहते हैं तो आज के बहुत ज्यादा दिन उत्तम है।
अगर आपने अभी तक नहीं मिलाएं अपने पैरेंट्स से अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को तो बहुत ज्यादा दिन आपके लिए अच्छा है और काफी शुभ संकेत दिखा रहा है तो आप ११ १२ को कभी भी जब आपको टाइम मिले तो आप मीटिंग फिक्स करवा सकते हैं। मैरिड लाइफ में नो कॉन्टेक्ट सिचुएशन में स्थिति थोड़ी सामान्य रहेगी। कोई हलचल नहीं होगी। एक तरह से बोरियत सी भी महसूस होगी और पार्टनर जो नो कॉन्टैक्ट में गया है, उसका आपको भी कोई फरक नहीं पड़ेगा कि वह क्यों नहीं आ रहा है या कब आएगा इत्यादि बातें आपको भी इतनी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में आपके लिए पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार, इमोशन्स, फीलिंग्स आप देखेंगे। लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं। पार्टनर आपको बहुत सारे प्रॉमिस भी कर सकता है। यह स्थिति है।
सिंह राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो १० अक्टूबर को विशेष सावधान रहें। ऐसा ११ १२ आपके लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है लेकिन १० अक्टूबर को आप सावधान रहें। इस दिन आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो आपकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए अकेला ही काफी हो। उसके लिए आप पहली ही मुलाकात में आप उसके बहुत ज्यादा दीवाने हो जाएंगे। बहुत ज्यादा आकर्षण होगा और बहुत ज्यादा सुंदर या फिर उस तरीके से आकर्षित आपको करेगा कि आपको समझ नहीं आएगा कि आपके साथ क्या हो रहा है। अगर ऐसा आपके साथ होने लगे तो समझ जाइए की ये वही व्यक्ति है जो आपको बर्बाद कर सकता है। उसका प्यार या आपका प्यार उसके लिए आपकी बर्बादी का कारण बन सकता है। नौ कॉन्टेक्ट में अगर आप हैं और आप एक्स पार्टनर की याद में खोए हुए हैं तो सबसे अच्छा दिन आपके लिए ११ अक्टूबर रहेगा। वैसे तीनों ही दिन आपके लिए बहुत अच्छे हैं।
आपके पार्टनर से फिर से आपकी बातचीत कराने के लिए। लेकिन लव लाइफ में आपके पार्टनर आपको बहुत सारे प्रॉमिस करने वाले हैं। बहुत सारे वादे करने वाले हैं आपकी कन्फ्यूजन को और ज्यादा बढ़ाने वाले हैं। इसलिए कन्फ्यूज मत होना और जो निर्णय लिया है उस पर कायम रहना। स्थितियां यहां पर मैरिड लाइफ की भी बहुत ज्यादा अच्छी रहेंगी। मैरिड लाइफ में आपको पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार मिलने वाला है। ससुराल पक्ष से सम्मान मिलेगा। हालांकि १२ तारीख को थोड़े बहुत मतभेद हो जाएंगे तो उन मतभेदों को छोड़ दिया जाए तो बहुत ज्यादा तीनों ही दिन आपके लिए अच्छे हैं। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में स्थितियां बहुत ज्यादा खास बन रहीं हैं तीन दिन की लेकिन १२ अक्टूबर की शाम के ०६:०० बजे के बाद में स्थितियां बिगड़ जाएंगी और बहुत ज्यादा आपके पार्टनर आपको सताने लगेंगे। बहुत परेशान करने लगे हैं। उनका बिहेवियर अचानक से चेंज हो सकता है। यह स्थिति है।
कन्या राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो आप देखेंगे कि बहुत ज्यादा आपके लिए पार्टनर, या कोई दोस्त, कोई कलीग आपके लिए बहुत खर्चा कर रहा है। आपके साथ में बहुत टाइम स्पेंड कर रहा है। आपके कोई करीब आना चाह रहा है और आ भी जाएगा। लवलाइफ की स्थिति बहुत शानदार रहेगी। तीनों ही दिन स्थितियां बहुत बेस्ट रहेंगी। पार्टनर के साथ में टाइम स्पेंड करने वाले यात्रा कर सकते हैं। पार्टनर से मुलाकात हो सकती है। नो कॉन्टैक्ट सिचुएशन में फिर से पैचअप होने की उम्मीद बनेगी और कॉन्टैक्ट होगा। अगर बहुत समय से एक दूसरे से बातचीत नहीं हो रही थी, तो बातचीत हो सकती है। मैरिड लाइफ में आप देखेंगे एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं।
फैमिली विवाद में इन्वॉल्व हो रहा है और बहुत ज्यादा बातें जहां सुधरनी चाहिए, वहां बिगड़ रहे हैं। आपके पार्टनर जो आपसे दूर हैं, वह आपके साथ रिश्ता इसलिए अच्छा नहीं करना चाह रहे हैं, क्योंकि उनके पास एक ऑप्शन है। उनके पास कोई व्यक्ति है। ऐसा व्यक्ति जो उन्हें कहीं ना कहीं एक झूठी उम्मीद में रखा हुआ है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में तीनों दिन आपके लिए बहुत अच्छे हैं। पार्टनर से बहुत प्यार मिलेगा और काफी रोमांटिक भी रहेंगे। पार्टनर के साथ में फिजिकल रिलेशन बिल्कुल भी ना बनाएं। खास करके १२ अक्टूबर के दिन । क्योंकि अगर ऐसा करते हैं तो हो सकता है प्यार खत्म हो जाए या प्यार कम हो जाए। आपके लिए यह स्थिति है।
तुला राशि का लव राशिफल
आप सिंगल हैं तो १० या ११ तारिक को तो दिन आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा लेकिन १२ को थोड़ा सावधान रहना होगा। अचानक से आपकी लाइफ में ११ को कोई व्यक्ति आ सकता है जो आपको गिफ्ट दे करके आपको प्रपोज करें। लव लाइफ में पार्टनर से बहुत सारे गिफ्ट मिलेंगे। बहुत उम्मीदें पूरी होंगी और एक नई शुरुआत आप कर सकते हैं। अगर आपका ब्रेकअप हो गया था, रिश्ते खराब हो गए थे, बहुत ज्यादा विवाद हो गया था तो कॉन्टैक्ट में स्थिति बहुत अच्छी है। मैरिड लाइफ में विवाद खत्म होंगे।
स्थितियां अच्छी होंगी और खास करके पार्टनर जो इग्नोर कर रहा था, वह इग्नोर नहीं करेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में आपके पार्टनर से आपको प्यार बहुत मिलेगा। बहुत सारी उम्मीदें पूरी होंगी। हर प्रकार से स्थितियां बहुत अच्छी हो जाएंगी और पार्टनर हद से ज्यादा आपके लिए इमोशनल हो जाएगा और उसके इमोशंस देखकर आपको भी डर लगेगा कि कहीं कुछ ज्यादा ही इमोशनल होकर गलत न कर लें। यह स्थिति है ।
वृश्चिक राशि का लव राशिफल
आपके लिए देखा जाए तो स्थितियां सिंगल हैं तो सामान्य रहने वाली हैं लेकिन १२ अक्टूबर के दिन आप देखेंगे कि आपको कोई व्यक्ति आपका खास करके साथ में काम करने वाला या सेम प्रोफेशन वाला व्यक्ति आपको प्रपोज कर रहा है या आपको इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे है। लव लाइफ में पार्टनर से थोड़ी बहुत नोकझोंक होगी और अगर पार्टनर के साथ में ही आप समय बिता रहे हैं, पार्टनर के साथ में यात्रा कर रहे हैं तो वहां पर स्थितियां थोड़ी सी थर्ड पार्टी की वजह से विवादास्पद बनेंगी। हो सकता है कि आपके पार्टनर की जुबान से कुछ ना कुछ ऐसा निकलता जाए जिस वजह से आप दोनों की बहस होती रहे।
१२ को विशेष रूप से आपको सावधान रहना चाहिए क्योंकि १२ को स्थितियां और ज्यादा खराब हो सकती हैं। अचानक से चीजें खराब होते देख करके आपको भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। नो कॉन्टेक्ट सिचुएशन की स्थिति बेहतर हो सकती है। मैरिड लाइफ में थर्ड पार्टी प्रॉब्लम और बहुत ज्यादा कार्यक्षेत्र की वजह से भी आप के पार्टनर या आप अपने करियर में कुछ बेहतर होता हुआ देखकर के अचानक से बिगड़ जाए और उसका जिम्मेदार अपने पार्टनर को ठहराने लगे या उन पर गुस्सा निकालने लगे या फिर अपने फेलियर का गुस्सा उन पर दिखाने लगे । ऐसी स्थिति बन सकती है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में आपको अपने गुस्से से बचना है। आपका गुस्सा आपको ही बर्बाद करेगा। आपका ही नुकसान करेगा। वैसे दिन आपके लिए ठीक है।
धनु राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो आपके लिए दिन सामान्य है। लव लाइफ में तीनों दिन आपके पार्टनर आपको बहुत सारे प्रॉमिस करेंगे, इम्प्रेस करेंगे, प्यार दिखाएंगे, इमोशंस दिखाएंगे और जिम्मेदारी निभाएंगे आपको कुछ भी। उनसे अगर मांगना है तो वह आपको जरूर देंगे। कांटेक्ट सिचुएशन की स्थिति सामान्य है। मैरिड लाइफ में अकड़ आपकी बढ़ जाएगी। उस वजह से संबंध खराब हो सकते हैं। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में अचानक से आपका ब्रेकअप हो सकता है और आपके पार्टनर आपसे नाराज हो सकते हैं। यह स्थिति है।
मकर राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो आज के दिन आपका बहुत ज्यादा मूड खराब रहने वाला है। मन अशांत रहने वाला है। लव लाइफ में तीनों दिन आपके लिए बहुत ज्यादा खराब हैं। ब्रेकअप, पैचअप जैसी स्थितियां हो, नो कॉन्टैक्ट वाली स्थिति और फोन ऑफ की स्थिति बनेगी और बहुत ही कलेश हो जाएगा। आपका मन ऐसा करेगा कि, की क्या करें, क्या न करें, कुछ भी समझ नहीं आएगा। बहुत परेशान हो जाएगा। कांटेक्ट सिचुएशन में स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। मैरिड लाइफ में आपको ऐसा लगेगा कि आज जो तकलीफ आप देख रहे हैं, उसका जिम्मेदार आप खुद हैं।
आपको अपनी गलतियां महसूस होंगी कि आपने उसे पहली बार अपनी वाइफ को या पति को माफ क्यों किया था। आज वह आपके साथ ऐसा कर पा रहा है तो उसकी वजह है कि आपने ही उसे सर पर चढ़ाया है और अब आप कहीं ना कहीं उसके नीचे झुक करके रहना पड़ रहा है और वह व्यक्ति भी आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट, आपको परेशान करना हर तरीके से आपको गिराता जा रहा है। आपको ऐसा लगेगा कि आप कुछ भी करके निर्णय लेना पड़ेगा, कुछ भी करके बदलना पड़ेगा। विशेष रूप से आपके लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार मिलने वाला है। बहुत खूबसूरत स्थितियां रहने वाली हैं। यह स्थिति है।
कुंभ राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो आपके लिए दिन सामान्य है। लव लाइफ में अचानक से पार्टनर जो शादी के वादे कर रहा था वह शादी के बाद से पलट जाए या कहीं शादी फिक्स थी तो वहां शादी टूट जाए ऐसा हो सकता है । नो कांटेक्ट सिचुएशन की स्थिति भी बहुत ज्यादा खराब रहेगी। खास करके 12 अक्टूबर और मैरिड लाइफ में यहां तक नौबत आ सकती है कि आपके पार्टनर का कहीं अफेयर इत्यादि चल रहा है और वह आपको बता दें और फिर आपका मन अशांत हो सकता है । अशांत ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा विवाद हो सकता है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में स्थितियां बहुत खराब हैं। आप तीनों ही दिन परेशान रहेंगे, बेचैन रहेंगे। मन अशांत रहेगा। यह स्थिति है।
मीन राशि का लव राशिफल
अगर आप सिंगल हैं तो आपके लिए ११ तारिक के दिन स्थितियां बहुत ज्यादा अच्छी रहेंगी। लेकिन १० की स्थितियां और १२ की स्थितियां सामान्य हैं। ११ अक्टूबर को आपको कोई अच्छा व्यक्ति मिल सकता है और मैरिज के लिए प्रपोज कर सकता है। लव लाइफ में १० तारीख को स्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी। ११ को आपके पार्टनर किसी थर्ड पार्टी का जिक्र करके बहुत ज्यादा क्लेश करेंगे। हो सकता है वह एक्स पार्टनर का जिक्र करें। उससे बहुत कलेश होसकता है। मैरिड लाइफ में नो कांटेक्ट सिचुएशन में स्थिति तीनों ही दिन बहुत खराब रहेगी और मैरिड लाइफ में भूल से भी खासकरके ११ अक्टूबर को कोई भी बड़ा निर्णय न लें, नहीं तो आपके लिए वह निर्णय घातक साबित हो सकता है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में लंबी यात्रा में पार्टनर का साथ मिलेगा। लंबी यात्रा पार्टनर के साथ खर्च हो सकती है और स्थितियां बहुत ज्यादा आपके लिए रोमांटिक रहेंगी। यह स्थिति है।
धन्यवाद।